देहरादून: कोरोना संकटकाल में पिछले लंबे समय से मंदी के दौर से गुजर रहे स्थानीय व्यापारियों के लिए दीपावली का पर्व काफी शुभ रहा है. बात चाहे स्थानीय कपड़ा व्यापारियों की हो या सर्राफा व्यापारियों की, सभी दीपावली पर हुई बंपर सेल को कोरोना काल से उबरने के लिए संजीवनी मान रहे हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए दून व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने बताया कि दीपावली पर इस बार लोगों ने कपड़ों की पिछले साल से भी ज्यादा खरीददारी की है. देहरादून शहर में दीपावली पर कपड़ों का 5 करोड़ से ज्यादा का व्यापार हुआ है. इसकी एक बहुत बड़ी वजह शादी सीजन का शुरू होना भी है. ऐसे में स्थानीय कपड़ा व्यापारी दीपावली पर हुई कपड़ों की बंपर सेल से बहुत खुश हैं.
दूसरी ओर सर्राफा व्यापारियों को भी दीपावली में ग्राहकों से काफी अच्छा रेस्पॉंस मिला है. हालांकि, पिछले साल की तुलना में लोगों ने आभूषणों की खरीददारी इस बार कुछ कम जरूर की, लेकिन इसके बावजूद दून के सर्राफा बाजार में 60-70 फीसदी तक आभूषणों और अन्य सोने-चांदी से बने गिफ्ट आइटम्स की बिक्री हुई है.
वहीं, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे- फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन इत्यादि की बिक्री भी धड़ल्ले से हुई है. दून में इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी 60 से 70% की बिक्री देखने को मिली है. दरअसल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री में कुछ कमी आने का एक बहुत बड़ा कारण ऑनलाइन मार्केट माना जा रहा है. इसके बावजूद भी स्थानीय व्यापारी काफी संतुष्ट हैं क्योंकि कोरोना संकटकाल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री काफी नीचे चली गई थी.