उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Car Caught Fire: मसूरी में चाय पीने कार से उतरे पर्यटक, तभी आग के गोले में तब्दील हुई मर्सिडीज - मसूरी कोलूखेत ऋषि आश्रम के पास चाय पीने

मसूरी में हरियाणा नंबर की मर्सिडीज कार में अचानक उस वक्त धुआं उठने लगा, जब कार सवार लोग चाय पीने के लिए उतरे थे. कुछ ही मिनटों में कार आग के गोले में तब्दील हो गयी. जब तब दमकल कर्मी आग बुझाते तब तक कार जलकर खाक हो गई.

Car Caught Fire
मर्सिडीज कार में अचानक लगी आग

By

Published : Feb 2, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 11:09 AM IST

मसूरी में मर्सिडीज कार में अचानक लगी आग.

मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग पर ऋषि आश्रम के पास देर रात एक मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस मौके पर पहुंची. टीम ने कार में लगी आग पर बमुश्किल से काबू पाया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि देर रात को हरियाणा से आए पर्यटक मसूरी से देहरादून लौट रहे थे.

अचानक लग गई कार में आग: इसी दौरान ये पर्यटक ऋषि आश्रम के पास चाय पीने के लिए रुके हुए थे. पर्यटक अभी चाय पी ही रहे थे कि तभी कार से अचानक धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि आग लगते समय कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था.
ये भी पढ़ें: ATM Fraud: जल्दी करोड़पति बनने के सपने ने पहुंचाया जेल, एटीएम से ऐसे करता था ठगी

आग लगने से पहले कार से उतर गए थे पर्यटक: मसूरी पुलिस ने बताया कि बुधवार को हरियाणा से पर्यटक अमित कुमार, आशीष कुमार, प्रवेश और नवीन मसूरी घूमने आए थे. देर रात को मसूरी झील के निकट उनकी मर्सिडीज कार में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण वह गर्म हो रही थी. जिसके कारण वह वापस देहरादून लौट रहे थे. मसूरी कोलूखेत ऋषि आश्रम के पास चाय पीने के लिए सभी लोग कार से उतरे.

तभी अचानक कार से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली. मसूरी पुलिस ने बताया कि कार पूरी तरीके से जलकर राख हो चुकी है. लेकिन, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Feb 2, 2023, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details