देहरादूनः शहर के मोहब्बेवाला में एक लग्जरी गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि चंद मिनटों में ही कार आग का गोला बन गई. घटना उस वक्त हुई जब सर्विस के बाद ट्रायल के लिए कार को चेक किया जा रहा था. हालांकि गनीमत रही कि सड़क पर ट्रायल के वक्त कार में सवार सर्विस सुपरवाइजर और मैकेनिक ने समय रहते ही कार से कूदकर अपनी जान बचा ली. फिलहाल मर्सिडीज कार में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे की है. आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास सड़क पर मर्सिडीज कार में आग लगने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मर्सिडीज शोरूम मैकेनिक जावेद ने पुलिस को जानकारी दी कि कार बुधवार को शोरूम में सर्विस के लिए लाई गई थी.