उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के पोखरियाल गांव में बनेगा शहीद राइफलमैन हमीर का स्मारक, तिरंगा यात्रा में दिखा जोश

आज अमर शहीद राइफलमैन हमीर पोखरियाल की पुण्यतिथि है. इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके बलिदान को याद किया गया. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस दौरान हमीर के पैतृक गांव पोखरियाल में शहीद स्मारक बनाने की बात कही.

Rifleman Hameer Pokhriyal
राइफलमैन हमीर पोखरियाल

By

Published : Aug 7, 2022, 8:04 PM IST

ऋषिकेश:वीर शहीद हमीर पोखरियाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद हमीर पोखरियाल को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद हमीर पोखरियाल के उत्तरकाशी स्थित पैतृक गांव पोखरियाल में स्मारक बनाने की घोषणा भी की. वहीं, इसके अलावा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा भी निकाली गई.

गुमानीवाला स्थित भट्टोवाला में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिस घर और परिवार से सैनिक निकलते हैं. वो घर और परिवार पूजनीय होता है. उस परिवार पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है. हमीर पोखरियाल ने देश सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था. ऐसे सच्चे देशभक्त समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं. उन्होंने कहा कि हमीर आज हमारे दिलों और दिमाग में आज भी जिंदा हैं. बता दें कि 7 अगस्त 2018 में जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए राइफलमैन हमीर पोखरियाल शहीद (Rifleman Hameer Pokhriyal) हो गए थे.

तिरंगा यात्रा में दिखा जोश.

ऋषिकेश में उत्तराखंड जन विकास मंच ने निकाली तिरंगा यात्राःउत्तराखंड जन विकास मंच की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया. तिरंगा यात्रा में लोगों के साथ मंत्री ने भारत माता की जय समेत देश को समर्पित नारे भी लगाए, जबकि देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान पुरुषों को नमन भी किया गया. इस दौरान यात्रा मार्ग में विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा हुई.

दरअसल, रविवार को परशुराम चौक से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया. यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई त्रिवेणीघाट पहुंची. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तिरंगा रैली के साथ लोगों को अपने घर पर देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि किसी भी देश या राष्ट्र की आजादी का 75 साल पूरा होना अपने आप में गौरव की बात है. केंद्र व प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया है.

ये भी पढ़ेंःहमीर पोखरियाल की शहादत को किया याद, विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद द्वार का किया लोकार्पण

उन्होंने कहा कि यह पहल नागरिकों और राष्ट्रीय ध्वज के बीच व्यक्तिगत जुड़ाव पैदा करने के लिए है. यह आजादी का एक उत्सव है. शहीदों के बलिदान की वजह से आज हम खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तिरंगा चंद गज का कपड़ा नहीं है. तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है. आने वाले पीढ़ियों को इससे संदेश दिया जा रहा है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे, भारत को आगे बढ़ाएंगे. इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों से इस महान अभियान में प्रतिभाग कर अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details