ऋषिकेश:सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के नाम पर नगर निगम भव्य स्मृति द्वार का निर्माण करायेगा. देश के दिवंगत सर्वोच्च सैन्य अधिकारी के नाम पर ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर स्मृति द्वार बनाए जाने की महापौर अनिता ममगाई ने घोषणा की है. इसके लिए बकायदा महापौर ने पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया.
देशभर में जहां एक और देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुघर्टना में आकस्मिक निधन के बाद पूरा देश शोकाकुल है. वहीं, ऋषिकेश नगर निगम महापौर, पार्षदों एवं अधिकारियों ने सीडीएस रावत की शौर्य गाथा को अमिट बनाने के लिए भव्य स्मृति द्वार बनाए जाने का निर्णय लिया है. इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है.
गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर बनेगा जनरल विपिन रावत का भव्य स्मृति द्वार. महापौर ने कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter crash) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य अधिकारियों के निधन से देश शोकाकुल है. उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा. देश के लिए बलिदान देने वाले हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं लेकिन आने वाली पीढियां उन्हें याद रख सके, यह हम सबका दायित्व है. देश की सुरक्षा में उन्होंने महान योगदान दिया है.
पढ़ें- CDS बिपिन रावत के निधन पर बोले PM मोदी- भारत रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं
देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिए गए साहसिक निर्णय एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा. महापौर ने कहा कि सीएडीएस रावत की शौर्य गाथा देशवासियों के दिलों में सदैव अंकित रहेगी. उन्होंने कहा कि भव्य स्मृति द्वार के लिए अधिकारियों को जल्द कारवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है.