मसूरी:नगर पालिका मसूरी की सभासद गीता कुमाईं ने मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मसूरी में बढ़ रहे नशे के चलन और असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी संपत्तियों को नुकसान, रैश ड्राइविंग के बारे में शिकायत की गई है. साथ ही मसूरी शहर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी मांग की है.
सभासद गीता कुमाईं ने कहा कि इन दिनों मसूरी में नशे का चलन बहुत तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि नशे की लत में असामाजिक तत्व चोरी, स्ट्रीट लाइट को तोड़ना, तेज गति में वाहन चलाना व अभद्र भाषाओं का लगातार प्रयोग करते हुए देखे जा रहे हैं. इससे मसूरी में बुजुर्ग महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं.
वहीं, पर्यटकों के साथ भी लगातार अभद्रता की जा रही है, जिससे मसूरी का पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी के कई क्षेत्र जिसमें कैमल बैक रोड, मस्जिद वाली गली, किताब घर, स्प्रिंग रोड, साहू जैन स्टेट, बार्लोगंज, झड़ीपानी, क्लाउड एंड बारह केजी, मलिंगार आदि क्षेत्र में कई लोग नशे के कारोबार में लोग लिप्त हैं. उन्होंने पुलिस को नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.