उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिमला बाईपास पर नो एंट्री को लेकर डंपर चालकों का प्रदर्शन, प्रतिबंध हटाने की मांग

देहरादून के शिमला बाईपास पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने 18 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है. जिसको लेकर डंपर चालकों नो एंट्री हटानी की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Aug 23, 2019, 10:19 AM IST

देहरादून डंपर चालक

देहरादून: राजधानी दून के शिमला बाईपास चौक पर बीते दिनों डंपरों ने कई लोगों की जान ले ली, जिसका संज्ञान लेते हुए देहरादून प्रशासन ने डंपरों का 6 घंटे का समय निर्धारित कर दिया है. जिसके खिलाफ गुरुवार को डंपर जनकल्याण समिति के सदस्यों जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.

नो एंट्री को लेकर डंपर चालकों का प्रदर्शन

दून डंपर जनकल्याण समिति के सदस्यों का कहना है कि जिला प्रशासन ने शिमला बाईपास से डंपरों की आवाजाही के लिए सिर्फ 6 घंटे का समय दिया है, जो बहुत कम है और जिस कारण उनके परिवार का खर्चा भी नहीं निलक रहा है. समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीच का रास्ता निकालने की मांग की है.

बता दें, प्रशासन ने बाईपास चौक पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए डंपरों की सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक नो एंट्री की है. जिस कारण घर परिवार में रोजी रोटी के संकट पैदा हो रहे हैं और जिला प्रशासन द्वारा दिए सिर्फ 6 घंटे में डम्पर मालिक का एक भी चक्कर पूरा नहीं हो रहा है. जिस वजह से उनके डम्परों की किश्ते भी नहीं जा पा रही हैं.

पढ़ें- उत्तराखंडः अपने चहेते शिक्षक के लिए फूट-फूट कर रोया पूरा गांव, शाही अंदाज में दी विदाई

दून डंपर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय का कहना है कि यह गलत है. अगर प्रतिबंध लगाना ही है तो ऐसा सभी के लिए होना चाहिए. उन्होंने इस व्यवस्था को जल्द से जल्द खत्म करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details