उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के गंगानगर में सीवर लाइन बिछाने की मांग, लोगों ने जल संस्थान को दिया ज्ञापन - गंगानगर ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कई इलाके ऐसे जहां पर अभी तक सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जल संस्थान को ज्ञापन दिया है. ताकि उन्हें भी सीवर लाइन की सुविधा का लाभ मिल सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 7:40 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के गंगानगर स्थित गुप्ता बस्ती और कठैत मोहल्ले में सीवर लाइन बिछाने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ा है. स्थानीय निवासी वीरेंद्र भारद्वाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तराखंड जल संस्थान के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौपा है.

सीवर सुविधा नहीं मिलने से लोग परेशान:ज्ञापन में वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि गंगानगर क्षेत्र में गुप्ता बस्ती और कठैत मोहल्ले में अभी भी 150 घर ऐसे हैं, जिन तक सीवर की सुविधा अभी तक नहीं पहुंची है. सीवर सुविधा नहीं मिलने से लोगों ने अपने घरों के अंदर सीवर के गड्ढे बनाए है, जो ओवरफ्लो होने की वजह से लोगों के लिए समस्या बने हैं.
पढ़ें-विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त कर्मचारियों के मामले में 22 नवंबर को होगी अगली सुनवाई, जानिए मामला

अधिकारी नहीं दे रहे लोगो की समस्याओं पर ध्यान:ओवरफ्लो सीवर का पानी नालियों में बहता हुआ भी दिखाई दिया है, जिससे क्षेत्र में बदबू और गंदगी हो रही है. कई बार इन दोनों इलाकों में सीवर लाइन बिछाने के लिए मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने मांग पर ध्यान नहीं दिया है.

जल संस्थान ने दिया लोगों को आश्वासन:वीरेंद्र भारद्वाज ने सहायक अभियंता से जनहित में दोनों इलाकों में सीवर लाइन जल्द से जल्द बिछाने की मांग की है. जल संस्थान के सहायक अभियंता हरीश बंसल ने बताया कि क्षेत्र में जल्दी ही 60 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने की योजना है, जिसको लेकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. गंगानगर के लोगों की समस्या को देखते हुए किसी क्षेत्र से सीवर लाइन बिछाई जाने का कार्य प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details