उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'बारिश कंट्रोल ऐप' वाले बयान पर घिरे धन सिंह रावत, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ - धन सिंह रावत के रेन ऐप वाले बयान पर मीम्स

मोबाइल ऐप से बारिश कंट्रोल करने के बयान के बाद धन सिंह रावत को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. यूजर अपनी-अपनी तरह से इस पर मजे ले रहे हैं.

memes-made-on-social-media-after-dhan-singh-rawats-statement-to-control-rain-with-mobile-app
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

By

Published : Sep 1, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 8:52 PM IST

देहरादून: आपदा मंत्री धन सिंह रावत का मोबाइल ऐप से बारिश को कंट्रोल करने के बयान के बाद धन सिंह रावत को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. आपदा मंत्री के बयान के बाद विपक्षी दल समेत तमाम जानकार इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर धन सिंह रावत के इस बयान को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गयी है.

धन सिंह रावत के बयान सामने आने के बाद लोग अब सोशल मीडिया पर कमेंट कर मजे ले रहे हैं. ऐसा ही एक मीम सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें धन सिंह रावत की फोटो के आगे लिखा हुआ है कि बारिश को मोबाइल ऐप से आगे पीछे कर सकते हैं. वहीं नीचे इंद्र देव का फोटो लगाकर लिखा गया है 'मैं क्या करूं फिर जॉब छोड़ दूं'

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

पढ़ें-मंत्री धन सिंह रावत का अजीबोगरीब बयान, बोले- एप से बारिश कम-ज्यादा, आगे-पीछे कर सकते हैं

एक यूजर ने इसे रानी पोखरी पुल से जोड़ते हुए लिखा है कि अगर ये एक दो दिन पहले तैयार हो जाता तो रानी पोखरी पुल बच जाता.

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

वहीं, एक और यूजर ने लिखा है 'बहुत दिनों से सन्नाटा था, चलो कोई तो आया जिंदादिल'. इससे आगे बढ़ते हुए एक और यूजर ने लिखा है 'मुझे लगता है नेता जी तो विज्ञान को फेल करके ही मानेंगे. एक यूजर ने तो लिखा है कि 'ऐसा हो सकता है तो ठीक है, बिहार एमपी में बाढ़ और बारिश लोगों को बहुत परेशान करती हैं, वहां भी कृपा कर दीजिये, उत्तराखंड मे बादल फटने से तबाही बहुत होती है, उससे भी राहत दे दीजिये'

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

पढ़ें-VIDEO वायरलः आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह को मिली 'ऐप शक्ति', बारिश को कर लेंगे काबू!

बता दें बीते दिन आपदा मंत्री ने एक बेतुका बयान दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में धन सिंह रावत कहते नजर आ रहे थे कि आपदा प्रबंधन विभाग आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों के साथ मिलकर जल्द ही एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन विकसित करने जा रहा है, जिससे किसी भी विशेष इलाके में भारी बारिश या फिर बादल फटने से पहले जानकारी मिल जाएगी.

पढ़ें-उत्तराखंड : बारिश और भूस्खलन ने बढ़ाई दुश्वारियां, 98 सड़कें बंद

आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इस एप्लीकेशन के विकसित होने के बाद हमारा अलर्ट तंत्र और अधिक मजबूत होगा. यही नही, धन सिंह रावत ने कहा कि ऐसा ऐप तैयार हो चुका है जो बारिश को कंट्रोल कर सकता है. इस ऐप को लेकर वे भारत सरकार के सामने प्रेजेंटेशन भी देंगे.

Last Updated : Sep 1, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details