उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टेट कराटे चैंपियनशिप टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात - Karate World Championship Team News

प्रदेश के खिलाड़ी विश्व पटल पर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. वहीं, स्टेट कराटे चैंपियनशिप टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की.

Dehradun News
स्टेट कराटे चैंपियनशिप टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

By

Published : Aug 29, 2021, 9:22 AM IST

देहरादून:शनिवार को विधानसभा में विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के साथ आयी 18वीं स्टेट कराटे चैंपियनशिप टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की. मुख्यमंत्री ने दुबई में आयोजित होने वाली कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम में प्रतिभाग करने के लिये टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ी युवाओं के लिये भी प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि बेटियां भी आज विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. यह हमारे लिये गर्व की बात है.

पढ़ें-CM धामी बोले- 'नो पेंडेंसी' पर सरकार का फोकस, विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

इस अवसर पर साल 2019 में साउथ एशियन चैंपियनशिप टीम में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी ज्योति बिष्ट, स्टेट चैंपियनशिप टीम में गोल्ड प्राप्त करने वाली अन्यन पाण्डे, स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाली प्राची ओली तथा अभिलाष टम्टा, जतिन जोशी के साथ ही कोच दीपक सिंह, संरक्षक पंकज कन्याल मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details