मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मेसोनिक लॉज पिक्चर पैलेस एसोसिएशन कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. सदस्यों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए, चुनाव कराने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वर्तमान अध्यक्ष और सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.
मसूरी: इस वजह से टैक्सी व्यवसाय हो रहा प्रभावित, सदस्यों ने दी आंदोलन की चेतावनी
मसूरी में लगातार अनाधिकृत रूप से चल रही स्कूटी के कारण मसूरी में टैक्सी व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, लेकिन एसोसिएशन के पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहें हैं. वहीं टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य लगातार एसोसिएशन के चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि मसूरी में लगातार अनाधिकृत रूप से चल रही स्कूटी के कारण मसूरी में टैक्सी व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, लेकिन एसोसिएशन के पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहें हैं. वहीं टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य लगातार एसोसिएशन के चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं पदाधिकारी 5 साल का समय पूरा होने के बाद चुनाव कराने की बात कह रहे हैं. मामले में पदाधिकारी का कहना है कि सोसायटी एक्ट के अनुसार किसी भी एसोसिएशन का चुनाव हर पांच साल बाद किया जाता है. लेकिन टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मनमर्जी के नियम बना रखे हैं, जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वहीं प्रदर्शनकारी एसोसिएशन के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि, एसोसिएशन के पदाधिकारी अगर जल्द चुनाव नहीं कराते हैं तो वो एसोसिएशन को भंग करने की कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाएंगे. अगर जिलाधिकारी ने भी उनकी मांग नहीं मानी तो वो एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों के साथ सड़कों पर उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी एसोसिएशन के पदाधिकारी और प्रशासन की होगी.