दिल्ली/देहरादूनः अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप बुधवार को दक्षिण दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में ‘हैप्पीनेस क्लास' में शिरकत करने पहुंचीं. मेलानिया के स्वागत के लिए स्कूल का बैंड तैयार था. जैसे ही मेलानिया ट्रंप स्कूल पहुंचीं, उनके स्वागत के लिये उत्तराखंड का मशहूर पहाड़ी गीत 'बेडू पाको बारामासा' बजाया गया. गाने की धुन सुनकर उत्तराखंड के लोग जमकर झूमे.
मेलानिया के स्वागत में सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक स्कूल को फूलों से सजाया गया था. स्कूल में अनेक स्थानों पर फूलों से रंगोली बनाई गई थी. मेलानिया के स्वागत के लिए बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहने थे. मेलानिया के स्कूल में आने पर उत्साहित छात्रों ने माला पहनाकर और उनके माथे पर टीका लगाकर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया.
इस दौरान मेलानिया ने कहा कि उनका स्वागत करने के लिए शुक्रिया. यह भारत की मेरी पहली यात्रा है. यहां के लोग गर्मजोशी से भरे हुए हैं और अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद प्रेरणादायक है कि विद्यार्थी प्रकृति से स्वयं को जोड़ने वाली क्रियाओं के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं. अमेरिका की फर्स्ट लेडी पॉप गाने और वेस्टर्न कल्चर से दूर उत्तराखंड की पहाड़ी संस्कृति को देख बहुत खुश हुईं. उन्होंने कहा कि बेहतरीन स्वागत के लिए आपका शुक्रिया, भारत की संस्कृति से लोग प्रेरणा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:स्कूल दौरे पर पहुंचीं मेलानिया ट्रंप को छात्रों ने उपहार में दी मधुबनी पेटिंग