देहरादून:उत्तराखंड में साल के अंत तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी शासित राज्यों में कोविड टीकाकरण को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज यानी पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर की गई है. आज के दिन प्रदेश में दो लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में प्रदेश के 1000 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
कोविन पोर्टल के मुताबिक, राज्य में छह सात बजे तक 1,76,796 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि, देश में यह आंकड़ा दो करोड़ 21 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, देहरादून जनपद में कुल 14 लाख 28 हजार लोगों को टीका लगना है, जबकि, 5 लाख 40 हजार दूसरी डोज लग चुकी है. देहरादून में लगातार वैक्सीनेशन कार्य जारी है. अब सिर्फ करीब 26 हजार लोग ही रह गए हैं.
हालांकि, बचे हुए लोगों को टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को चुनौती बनी हुई है. एक तरफ मलिन बस्तियां तो दूसरी ओर मजदूर जो कि अधिकतर स्वास्थ्य विभाग को झूठ बोल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो देहरादून जनपद में 19 लाख 25 हजार 454 लोगों को पहली और दूसरी डोज लग चुकी है.