देहरादूनः भारत ने कोरोना वैक्सीन की 75 करोड़ खुराक देने का आंकड़ा पार कर लिया है. उत्तराखंड में भी तेजी से वैक्सीनेशन जारी है. इसी कड़ी में आगामी 17 सितंबर को देहरादून जिले में कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा. इस महा अभियान में 33 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 200 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं.
देहरादून में 33 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें 8 हजार पहली डोज और 25 हजार लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के महा अभियान को सफल बनाने के लिए 200 केंद्र स्थापित किए हैं. जहां पर 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को वॉक इन आधार पर टीका लगाने की सुविधा होगी. ऐसे में टीकाकरण से वंचित लोग केंद्रों पर जाकर ऑन द स्पॉट पंजीकरण कराकर टीके लगवा सकते हैं. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर यह टीका पूरी तरह से निःशुल्क है.
ये भी पढ़ेंःवॉर्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की घोषणा हवाई, टीके के लिए जद्दोजहद कर रहे लोग