उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में मेगा रक्तदान शिविर, ब्लड डोनेट करने उमड़ा लोगों का हुजूम

Dehradun Mega Blood Donation Camp उत्तराखंड में रक्त की कमी को दूर करने के लिए देहरादून में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रक्तदान करने वालों की भीड़ उमड़ी. राज्यपाल ने भी रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वाले लोगों का उत्साह वर्धन किया.

Dehradun Blood Donation Camp
देहरादून रक्तदान शिविर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 7:40 PM IST

देहरादून में लगा मेगा रक्तदान शिविर.

देहरादूनः उत्तराखंड में रक्तदान के अभियान को आगे बढ़ाते हुए देहरादून में रविवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने रक्तदान शिविर कार्यक्रम में पहुंचकर ना केवल यहां आने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि जो लोग रक्तदान को लेकर लगातार सक्रिय रहे हैं, इन्हें सम्मानित भी किया.

देहरादून में मेगा रक्तदान शिविर के मौके पर बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए लोग जुटे और रक्तदान को लेकर अपनी भूमिका अदा करने की कोशिश की. निजी संस्थान की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पहुंचे और उन्होंने भी रक्तदान कार्यक्रम में लोगों के उत्साह को देखा. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पूरे मेगा रक्तदान शिविर के आयोजन में अहम भूमिका निभाई.

आम लोगों ने भी किया रक्तदान: दरअसल संस्थान की तरफ से 3 सितंबर से 13 सितंबर तक रक्तदान शिविरों को विभिन्न जगहों पर आयोजित किया गया था, जिसमें खासतौर पर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. साथ ही जरूरत की घड़ी में रक्तदान कैसे किसी की जिंदगी को बचा सकता है? इसे बताने की भी कोशिश की गई. उधर मेगा रक्तदान शिविर में भी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग पहुंचे और सीधे आम लोगों ने भी इसमें दस्तक दी.
ये भी पढ़ेंःखत्म हुआ युवाओं का इंतजार, सीएम धामी ने बांटे ज्वाइनिंग लेटर , 'वन स्टॉप सॉल्यूशन' एप किया लॉन्च

डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स की सबसे ज्यादा जरूरत: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने लगातार रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया. इसके अलावा रक्तदान शिविरों को आयोजित करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया. बता दें कि देहरादून में डेंगू के प्रकोप के दौरान प्लेटलेट्स की जरूरत लोगों को हुई थी और इस दौरान रक्त की कमी होने के कारण कई लोग प्लेटलेट्स नहीं ले पाए. डेंगू में प्लेटलेट्स की अहम भूमिका के दौरान कई लोग संकट में भी आ गए और कुछ लोगों ने अपनी जान भी गंवाई. ऐसे ही हालातों से बचने के लिए लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहे हैं और ना केवल सरकारी व्यवस्थाएं बल्कि निजी संस्थाएं भी इसमें अहम योगदान निभा रही है.

Last Updated : Oct 1, 2023, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details