उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर, लोगों को जाम के झाम से नहीं होना पड़ेगा परेशान - Meeting to improve the parking system

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने मसूरी की पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही कहा कि मसूरी में पार्किंग की समस्या का जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 9:58 AM IST

मसूरी:मसूरी में सीजन में स्थानीय लोगों और सैलानियों को जाम से दो चार होना पड़ता है. जिसको लेकर समय-समय पर रणनीति तो बनती है, लेकिन धरातल पर नहीं उतर पाती है. वहीं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पार्किंग को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों, होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक की. साथ ही सरकार द्वारा बनाई गई पार्किंग पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मसूरी में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है. जिसको लेकर सरकार विभिन्न योजना के तहत काम कर रही है. सरकार द्वारा स्थानीय लोगों, जिनके पास जमीन उपलब्ध है, उनको पार्किंग बनाये जाने को लेकर कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. साथ ही मानचित्र स्वीकृत में छूट भी दी जा रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों के पास अपनी जमीन है और वह पार्किंग के निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता कर सकते हैं. जिससे नियम अनुसार उनका पार्किंग बनाने की अनुमति दी जा सके.
पढ़ें-पाबंदी के बाद आगरा से मसूरी के पहाड़ों पर चढ़ा थ्री व्हीलर, कैसे पार कर ली चेक पोस्ट? अब होगा एक्शन

उन्होंने कहा कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास बनी मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन सही से नहीं हो पा रहा है. जिसके संचालन को लेकर शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं कि पार्किंग को संचालन करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए. उन्होंने कहा कि बाहर से मसूरी आने वाली टैक्सियों को मसूरी के पेट्रोल पंप के पास बनी मल्टी लेवल पार्किंग में रुकना अनिवार्य करना, होटल की बुकिंग करते समय सुनिश्चित किया जाए. कार, वाहन चालकों के लिये पार्किंग में सस्ते खाने और रहने के लिए डॉरमेट्री का भी प्रबंध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी में सड़कों के किनारे भारी संख्या में वाहन खड़े किए जा रहे हैं, उनको भी पेट्रोल पंप की पार्किंग में पार्क कराया जाना सुनिश्चित कराया जाएगा.
पढ़ें-कैमरों की निगरानी में रहेगी पहाड़ों की रानी, जानिए कारण

बंशीधर तिवारी ने बताया कि मसूरी में कई लोगों द्वारा आवासीय भवन स्वीकृत कर निर्माण कराया गया है. परन्तु उनके द्वारा उनका व्यवसायीकरण किया गया है ऐसे निर्माण को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मसूरी का बहुउद्देश्यीय टाउन हॉल पालिका की भूमि पर बनाया गया है, जिसमें मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण पर खर्च किया गया है. ऐसे में नगर पालिका से निर्माण पर आई लागत को प्राधिकरण को देने के लिए वार्ता चल रही है. जैसे ही दोनों विभागों के बीच में समझौता हो जाएगा टाउन हॉल नगर पालिका को हस्तांतरित कर दिया जाएगा. जिसके बाद टाउन हाल की देखरेख और संचालन नगर पालिका के द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details