उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक, दिए दिशा-निर्देश

सोमवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बैठक की. इस दौरान चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात, सफाई, पानी, पेट्रोल और कैश की उपलब्धता की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें.

चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक.

By

Published : Jun 11, 2019, 3:47 AM IST

देहरादून:मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सोमवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात, सफाई, पानी, पेट्रोल और कैश की उपलब्धता की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें.

पढ़ें-पौड़ीः रांसी स्टेडियम को हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनाने की कवायद तेज, विस्तारीकरण का कार्य तेज


मुख्य सचिव ने कहा कि अगले दो वीकेंड पर चारधाम यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है. जिसे देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं सहित यातायात, पानी, कैश आदि की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जहां पर यात्रियों के रुकने की संभावना है, ऐसे स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए. साथ ही रूट डायवर्जन को लेकर उन्होंने कहा कि एस.एस.पी पौड़ी, टिहरी और देहरादून आपसी सामंजस्य के साथ रूट डायवर्ट करने की जानकारी एक-दूसरे से साझा करें.


उत्पल कुमार ने सभी जिलों में अगले दो सप्ताह के लिए आवश्यक मैनपॉवर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए. साथ ही सुचारू यातायात के लिए बॉटल नेक पॉइंट्स में विशेष व्यवस्थाएं करने की भी बात कही. उत्पल कुमार ने केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड, सोनप्रयाग आदि में पानी की समस्या का संज्ञान लेते हुए जल संस्थान को निर्देश दिये कि पीने और शौचालय आदि के लिए पानी की व्यवस्था कर ली जाए. साथ ही उन्होंने यात्रा मार्गों पर डीजल, पेट्रोल और कैश की समुचित व्यवस्था रखने को भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details