डोईवाला: मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पवार और राज्यमंत्री करण वोहरा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
डोईवाला में मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पंवार के निर्देशन में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कार्याधिकारी धीरेंद्र पवार ने कहा कि कुछ बाहरी राज्यों के मजदूर और बेघर लोगों को अपना घर चलाने में परेशानी हो रही है. जिनके लिए राहत सामग्री की व्यवस्था करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया. साथ ही अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति राहत सामग्री से वंचित न रह सके.