उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर हुई बैठक, जल्द बनेगा स्मार्ट पार्किंग - मसूरी नगर पालिका

मसूरी में माल रोड की व्यवस्था और यातायात को लेकर कोतवाल ने मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों के साथ बैठक की. इस दौरान सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया गया.

mussoorie news
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर हुई बैठक.

By

Published : Jan 5, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 11:14 AM IST

मसूरी: नगर के माल रोड की व्यवस्था और यातायात को लेकर कोतवाल ने मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों के साथ बैठक की. इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और सभासदों ने कोतवाल को माल रोड की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर कई सुझाव दिए. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि माल रोड पर यातायात व्यवस्था के लिए नगरपालिका का सहयोग महत्वपूर्ण है. ऐसे में माल रोड में अनाधिकृत रूप से हो रही पार्किंग और सड़क किनारे लग रही पटरी को लेकर नगर पालिका प्रशासन को ठोस नीति बनानी होगी. जिससे माल रोड को व्यवस्थित किया जा सकें.

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर हुई बैठक.

बता दें कि मसूरी में मालरोड को व्यवस्थित करने को लेकर पालिका और पुलिस प्रशासन ने बैठक आयोजित की. बैठक में माल रोड की व्यवस्था को व्यवस्थित करने पर रणनीति बनाई गई है. माल रोड में कई दुकानदारों और प्रतिष्ठानों द्वारा सड़क के किनारे वाहन खड़े किये जा रहे हैं. जिससे यातायात में काफी दिक्कतें आ रही हैं. इसको लेकर मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि पूर्व में भी माल रोड में प्रतिष्ठान, कार्यालय और दुकानदारों को साफ निर्देष दिये गए थे कि वह सड़क किनारे वाहन को खड़ा ना करें. अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए हैं. वहीं, अब पुलिस ने दोबारा दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर सड़क किनारे वाहन खड़े किए तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:काशीपुर में किसानों और पुलिस में झड़प, पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश
वहीं, पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि पटरी व्यापारियों को लेकर जल्द एक बैठक बुलाई जाएगी. जिसमें उनको व्यवस्थित करने के लिए नीति बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि मसूरी में पालिका छोटी-छोटी स्मार्ट पार्किंग बनाई जा रही है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

Last Updated : Jan 5, 2021, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details