मसूरी:क्यूआरटी (क्विक रेस्पॉन्स टीम) को लेकर एसडीएम प्रेमलाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक की. बता दें कि उत्तराखंड सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है. इस दौरान अधिकारियों को जनता की शिकायतों के तत्काल निवारण के निर्देश दिए गए.
एसडीएम प्रेमलाल ने बताया कि अगले माह से हर विभाग को शिकायतों का विवरण देना होगा और शिकायतों का निवारण क्यों नहीं हुआ इसका भी जबाब देना होगा. उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर हर सप्ताह दो बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किए जाएंगे. विकासखंड और तहसील स्तर के अधिकारी शिविर में प्रतिभाग करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि क्यूआरटी के सदस्य सभी तरह की कार्रवाई की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे.