उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: QRT टीम की बैठक, कोरोना वैक्सीन पर भी हुई चर्चा - mussorie meeting regarding corona vaccine

मसूरी एसडीएम प्रेमलाल के नेतृत्व में क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक में संबंधित अधिकारियों को जनता की शिकायतों के तत्काल निवारण के निर्देश दिए गए. साथ ही कोरोना वैक्सीन पर भी चर्चा की गई.

mussoorie qrt team meeting news
क्विक रिस्पॉन्स टीम की बैठक.

By

Published : Dec 3, 2020, 1:41 PM IST

मसूरी:क्यूआरटी (क्विक रेस्पॉन्स टीम) को लेकर एसडीएम प्रेमलाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक की. बता दें कि उत्तराखंड सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है. इस दौरान अधिकारियों को जनता की शिकायतों के तत्काल निवारण के निर्देश दिए गए.

क्विक रेस्पॉन्स टीम की बैठक.

एसडीएम प्रेमलाल ने बताया कि अगले माह से हर विभाग को शिकायतों का विवरण देना होगा और शिकायतों का निवारण क्यों नहीं हुआ इसका भी जबाब देना होगा. उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर हर सप्ताह दो बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किए जाएंगे. विकासखंड और तहसील स्तर के अधिकारी शिविर में प्रतिभाग करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि क्यूआरटी के सदस्य सभी तरह की कार्रवाई की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे.

यह भी पढे़ं-डीडीहाट नगर पालिका के दो वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई गईं उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि बैठक में ब्लॉक टास्क फोर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए वैक्सीन कब तक बनेगी, इसकी सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन शासन ने वैक्सीनेशन के लिए खाका तैयार करना शुरू कर दिया है. जिला और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन होना शुरू हो चुका है. टास्क फोर्स के पास कोविड-19 से बचाव के लिए बने टीके के रखरखाव के लिए भंडारण, शीत श्रृंखला बनाए रखने, वैक्सीन के क्रियान्वयन इन सभी की तैयारी की बात की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details