उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैठक न होने से सभासद खफा, बोले- विकास कार्य हो रहे प्रभावित - डोइवाला नगर पालिका विवाद

डोइवाला नगर पालिका को अस्तित्व में आए एक साल होने वाला है, लेकिन एक साल में केवल दो बैठकें ही हो पाई है. पिछले 6 महीनों से बोर्ड की बैठक नहीं हुई है. जिससे सभासदों में खासा रोष है.

नगर पालिका डोइवाला की 6 महीनों से बोर्ड की बैठक नहीं हुई है

By

Published : Sep 20, 2019, 4:32 PM IST

डोइवाला: नगर पालिका डोइवाला की 6 महीनों से बोर्ड की बैठक नहीं हुई है, जिससे सभासदों में खासा रोष है. मामले में सभासदों ने एक ज्ञापन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान को भेजा. सभासदों ने कहा है कि नगर पालिका प्रशासन सभासदों को बिना विश्वास में लिए कार्य कर रही हैं. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य बाधित होने का गंभीर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जल्द बैठक आयोजित नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे.

नगर पालिका डोइवाला की 6 महीनों से बोर्ड की बैठक नहीं हुई है

सभासदों ने कहा कि पिछले कई महीने से सभासद लगातार मौखिक और लिखित रूप से नगर पालिका प्रबंधन को मीटिंग करवाने के लिए आग्रह कर रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा मीटिंग नहीं करवाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इससे निर्वाचित सभासदों के अधिकारों का हनन हो रहा है .

यह भी पढे़ं-देहरादून: अधेड़ ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मौके पर मिला सुसाइड नोट

वहीं, सभासद संदीप नेगी ने बताया कि 12 सभासदों ने बोर्ड की बैठक शीघ्र कराए जाने का आग्रह किया है.ज्ञापन देने वाले सभासद में हिमांशु राणा, संदीप सिंह नेगी, प्रदीप नेगी ,राजेश भट्ट ,संगीता डोभाल ,प्रियंका मनवाल, मनीष धीमान, सुषमा कोठारी, ईश्वर रौथान, सुनीता सैनी,बलविंदर सिंह, दीपिका नेगी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details