डोइवाला: नगर पालिका डोइवाला की 6 महीनों से बोर्ड की बैठक नहीं हुई है, जिससे सभासदों में खासा रोष है. मामले में सभासदों ने एक ज्ञापन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान को भेजा. सभासदों ने कहा है कि नगर पालिका प्रशासन सभासदों को बिना विश्वास में लिए कार्य कर रही हैं. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य बाधित होने का गंभीर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जल्द बैठक आयोजित नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे.
सभासदों ने कहा कि पिछले कई महीने से सभासद लगातार मौखिक और लिखित रूप से नगर पालिका प्रबंधन को मीटिंग करवाने के लिए आग्रह कर रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा मीटिंग नहीं करवाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इससे निर्वाचित सभासदों के अधिकारों का हनन हो रहा है .