देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में प्रस्तावित नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को लेकर कवायत तेज हो गई है. शुक्रवार को गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार देहरादून और ऋषिकेश के लिए नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.
मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट को लेकर हुई बातचीत के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि देहरादून हरिद्वार और ऋषिकेश के शहर के साथ ही आसपास के गांव को भी इस प्रोजेक्ट का पूरी तरह से लाभ मिले. मुख्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट के तहत रोजगार सृजन के अवसर भी तलाशने को भी कहा. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट की समीक्षा हर तीन माह में करने के भी निर्देश दिए.