उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नड्डा संग CM और मंत्रियों की बैठक जारी, विभागों की परफॉर्मेंस पर कड़ी नजर - जेपी नड्डा बैठक देहरादून

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंत्रिमंडल की बैठक ले रहे हैं. बैठक में पार्टी से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 7, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 2:23 PM IST

देहरादून:बीजापुर गेस्ट हाउस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री सहित सभी विभागों के मंत्रियों की बैठक ले रहे हैं. बैठक में संगठन से दोनों महामंत्री भी मौजूद हैं.

जेपी नड्डा ले रहे बैठक.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का आज आखिरी दिन है. सुबह से ही बैठकों का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीजापुर गेस्ट हाउस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्रिमंडल की बैठक ले रहे हैं. जिसमें कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को छोड़कर सभी मंत्री मौजूद हैं. संगठन की तरफ से बैठक में संगठन महामंत्री अजय सिंह भी मौजूद हैं.

पढ़ें-चौकीदार को मिला बहादुरी का इनाम, चोर को पकड़वाने में की थी मदद

उम्मीद लगाई जा रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी विभागों की समीक्षा करेंगे. साथ ही उन विभागों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष की पैनी नजर रहेगी जिनमें तमाम तरह के विवाद पिछले समय में सामने आए हैं. श्रम विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग से जुड़े मुद्दों को लेकर भी बैठक में चर्चा हो रही है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details