उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: आपदा के दौरान घायलों को कितनी जल्दी इलाज दे सकता है एम्स, बैठक में हुई चर्चा

बैठक में अधिकारियों और विभागों के आपसी तालमेल पर भी चर्चा की गई. ताकि आपदा के दौरान होने वाली अप्रिय घटना से आसानी से निपटा जा सके.

ऋषिकेश

By

Published : Oct 18, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 11:47 PM IST

ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उत्तराखंड आपदा से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में घायलों के उपचार आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में एसडीआरएफ, राज्य पुलिस, जिलाधिकारी हरिद्वार, परिवहन मंत्रालय, आईटीबीपी और स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

एम्स ऋषिकेश निदेशक प्रो. रवि कांत ने इस गंभीर मुद्दे पर परस्पर संवाद के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न एजेंसियों में आपसी समन्वय व संवाद, डिजास्टर मॉकड्रिल पर जोर दिया गया. जिससे आपदा के समय टीमों को उसके प्रबंधन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए भविष्य में मॉकड्रिल के साथ ही नेटवर्किंग सिस्टम विकसित करने पर जोर दिया गया, जिससे राज्य सरकार के अस्पतालों में खाली पड़े बेडों की स्थिति स्पष्ट हो सके.

ऋषिकेश एम्स में हुई बैठक.

इसके अलावा बैठक में अधिकारियों और विभागों के आपसी तालमेल पर भी चर्चा की गई. ताकि आपदा के दौरान होने वाली अप्रिय घटना से आसानी से निपटा जा सके. फोर्स व राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर आगे के लिए विशेष नीतियां बनाई गई. जिसमें आपदा प्रभावित लोगों को किस तरीके से तत्काल इलाज संभव हो और जान बच सके इस पर भी ध्यान दिया गया.

Last Updated : Oct 18, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details