उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 मार्च को देहरादून से हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, रैली को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी - rahul gandhi dehradun rally

लोकसभा चुनाव 2019 को जीतने और अपना खोया हुआ जनसमर्थन वापस पाने के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर ली है. इसी क्रम में राहुल गांधी की रैली देहरादून में आयोजित की गई है, जिसमें सत्ता परिवर्तन की राहुल हुंकार भरेंगे.

देहरादून में 16 मार्च को राहुल गांधी करेंगे परिवर्तन रैली को संबोधित

By

Published : Mar 9, 2019, 1:32 PM IST

मसूरी: लोकसभा चुनाव 2019 को जीतनेके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सभी पार्टियों की निगाहें टिकी है. जहां एक ओर बीजेपी पांच लोकसभा जीतकर फिर से इतिहास दोहराने की जुगत में लगी है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तनरैली करने जा रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तराखंड का यह पहला दौरा है. 16 मार्च को राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. लिहाजा, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शनिवार को मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई.

देहरादून जिला अध्यक्ष संजय किशोर से खास बातचीत करते मसूरी संवाददाता.

दरअसल, देहरादून जिला अध्यक्ष संजय किशोर शनिवार को मसूरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से परिवर्तन रैली को सफल बनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आयोजन से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. ईटीवी भारत से बातचीत में संजीव किशोर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा काफी अहम है. परिवर्तन रैली के माध्यम से राहुल गांधी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे. साथ ही केंद्र की मोदी और प्रदेश के त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के सम्मुख रखेंगे. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में लाखों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता परेड ग्राउंड में मौजूद रहेंगे.

वहीं, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने बताया कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. राहुल गांधी के दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसके आगामी परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस बार उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट बीजेपी से छीनकर अपनी झोली में डालेंगे.इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि न तो कांग्रेस शहीदों की शहादत पर राजनीति करती है और न ही किसी अन्य मुद्दे पर. लेकिन, बीजेपी बेरोजगारों को नौकरी देने, किसानों की आय वृद्धि करने जैसे कई झूठे वादे करके सत्तासीन हुई है. जिसका सबक जनता आमचुनाव में बीजेपी को जरूर सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details