उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसील सहित कई विभागों और क्वार्टर की शहर के बाहर होगी शिफ्टिंग - shifting of tehsils and offices haldwani updates

हल्द्वानी की तहसील व विभिन्न विभागों के कार्यालय तथा क्वार्टर के निर्माण एवं शिफ्टिंग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

Chief Secretary Om Prakash
मुख्य सचिव ओम प्रकाश.

By

Published : Nov 11, 2020, 12:35 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में हल्द्वानी की तहसील व विभिन्न विभागों के कार्यालय तथा क्वार्टर के निर्माण एवं शिफ्टिंग के संबंध में बैठक आयोजित की गई. मुख्य सचिव द्वारा ली गयी इस बैठक में हल्द्वानी से आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविंद सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल और संबंधित विभागीय अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

हल्द्वानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े अधिकारियों ने तहसील और विभिन्न विभागों के कार्यालय तथा आवासीय क्वार्टर निर्माण के संबंध में प्रजेंटेशन दिया. प्रजेंटेशन के दौरान मुख्य सचिव ने आयुक्त कुमाऊं मंडल, जिलाधिकारी नैनीताल और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हल्द्वानी में तहसील, विभिन्न विभागों के कार्यालय तथा आवासीय क्वार्टर के लिये शहर की घनी आबादी से बाहर भूमि सर्च करें. सर्च की जाने वाली भूमि की उपलब्धता, उसके शिफ्टिंग एवं संपूर्ण कंस्ट्रक्शन की सभी प्रक्रिया की अनुमानित लागत इत्यादि का होमवर्क करें.

यह भी पढ़ें-इस दिवाली बिजली का ना लें TENSION, बस त्योहार पर दें ATTENTION!

उन्होंने तहसील के साथ-साथ सिविल कोर्ट तथा उनके रेजिडेंस को भी शिफ्ट करने को प्लान का हिस्सा बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यदि शहर के आउटसाइड में भूमि उपलब्ध हो जाती है, तो वर्तमान तहसील और अन्य इमारतों की अवशेष भूमि को सिटी पार्क, लाइब्रेरी और अन्य कमर्शियल उद्देश्य से विकसित करने की प्रक्रिया का भी अवलोकन करें. उन्होंने इस संबंध में अगली बैठक में आवास विभाग को भी आमंत्रित करने को कहा. बैठक में दिये गये निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए 15 दिन में प्रगति का विवरण प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details