उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेटरन दिवस की पूर्व संध्या पर मिलन समारोह का आयोजन, गणेश जोशी ने की शिरकत, पूर्व सैनिकों को सराहा

Veterans Day 2023 सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस की पूर्व संध्या पर देहरादून में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास पर एक मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किए.

Etv Bharat
वेटरन दिवस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2024, 8:37 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 10:26 PM IST

वेटरन दिवस की पूर्व संध्या पर मिलन समारोह का आयोजन

देहरादून: वेटरन दिवस की पूर्व संध्या पर देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित सैनिक कल्याण मंत्री के शासकीय आवास पर एक मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वीरता पदक धारकों और वयोवृद्ध सैनिकों को श्रीराम के नाम का पटका पहनाकर सम्मानित किया. इसी बीच वायु सेना, थल सेना और नौसेना के पूर्व सैनिकों ने सेना में देश सेवा के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया.

पूर्व मेजर जनरल सम्मी सभरवाल ने राज्य सरकार की प्रशंसा:पूर्व मेजर जनरल सम्मी सभरवाल ने प्रदेश सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की सराहना करते हुए कहा कि सरकार निरंतर सैनिकों और उनके आश्रितों के प्रति पूर्ण गंभीरता से कार्य करती है और गणेश जोशी पूर्व सैनिक होने के नाते सैनिकों के सम्मान और उनकी समस्या के निराकरण के लिए हमेशा सजग रहते है. उन्होंने कहा कि सभी पूर्व सैनिकों को अपनी मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए था.

ये भी पढ़ें:देश की रक्षा में भूतपूर्व सैनिकों का अमूल्य योगदान, जानें क्या है सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस का इतिहास

फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा ने मनाया था पहला वेटरंस दिवस:सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ (सी-इन-सी) फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा, जिन्होंने 1947 के युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी. उन्होंने पहला वेटरन डे 14 जनवरी, 2016 को मनाया था. हमारे पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में इस तरह के संवादात्मक कार्यक्रमों की मेजबानी करके हर साल इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा कि यह दिन वेटरन डे के रूप में मनाया जाता है और यह पूर्व सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता की विरासत को संरक्षित करने के लिए समुद्र, हवा और विदेशी तटों पर बहादुरी से लड़ाई लड़ी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के रहने वाले आर्मी जवान का शव रांची में मिला, एक दिन पहले ही जाना था घर

Last Updated : Jan 13, 2024, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details