ऋषिकेश: क्षेत्र में पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी बाइक चोरी की वारदातों का आखिरकार खुलासा हो गया है. पुलिस ने ऋषिकेश और आसपास के इलाकों से चोरी की 6 बाइकों के साथ गैंगस्टर नीतीश तोमर उर्फ निक्कू को गिरफ्तार किया है. चोरी की वारदातों में शामिल आरोपी नीतीश का साथी रोहित फिलहाल फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक क्षेत्र से बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. इस पर बाइक चोरी के स्थानों और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया. ऋषिकेश और समीपवर्ती थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल गए 12 आरोपियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रायवाला क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में जेल गया गैंगस्टर नीतीश तोमर उर्फ निक्कू इन घटनाओं में संलिप्त है.
पढ़ें-उत्तराखंड में पहले दिन केवल 70% कोरोना टीकाकरण, लक्ष्य से चूका स्वास्थ्य विभाग!
पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज किए. श्यामपुर क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को धर दबोचा. वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमकान्त भूषण ने बताया कि आरोपी नीतीश की निशानदेही पर रायवाला क्षेत्र में चोरी की गई 6 बाइकें जंगल से बरामद हुई हैं. इनमें तीन बाइक ऋषिकेश और तीन अन्य स्थानों से चोरी की गई थीं.