मसूर :विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मसूरी होटल एसोसिएशन और मसूरी व्यापार मंडल एसोसिएशन मसूरी रोटरी क्लब के तत्वधान पर मसूरी शहीद स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सेफ एंड रिस्पांसिबल टूरिज्म का संदेश देने को लेकर मसूरी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लिए 5 हज़ार मास्क और इम्यूनिटी बढ़ाए जाने को लेकर आईवरमैक्टिन की 1500 गोलियां वितरित की गई. उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी द्वारा कोतवाल देवेंद्र असवाल और स्वास्थ विभाग से डॉक्टर जावेद और व्यापार मंडल के रजत अग्रवाल को मास्क और दवाई वितरित की गयी.
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिए गए संदेश की जान भी बचानी है और जहान भी बचाना है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन पर आधारित है पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा देने को लेकर मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा मसूरी आने वाले पर्यटकों को भी मास्क वितरित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मसूरी की सुंदरता का लुफ्त उठाने की अपील करेंगे.
उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड में पर्यटकों की आवाजाही पूर्ण रूप से खोलने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे निश्चित पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी. परंतु पिछले 6 महीने में पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ है उससे उबरने में अभी दो साल से ज्यादा का समय लगेगा.