देहरादून: वन भवन में तीन दिवसीय चलने वाले ट्रेनिंग कार्यक्रम का बुधवार से आगाज हो गया है. प्रमुख वन संरक्षक जयराज सहित वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए.
दरअसल कार्यक्रम का उद्देश्य वनकर्मियों को फर्स्ट एड की जानकारी देना है, जिससे जरुरत पड़ने पर न केवल वनकर्मी अपने साथी वनकर्मियों को उपचार दे सकें, बल्कि दुर्घटना होने पर आम लोगों को भी प्राथमिक उपचार दिया जा सके. बता दें कि वन क्षेत्र और इसके आस-पास कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे में वनकर्मियों को लंबे समय से ऐसे प्रशिक्षण की जरुरत महसूस की जा रही थी, जिससे ऐसी स्थिति में प्राथमिक तौर पर उपचार की व्यवस्था हो सके.