उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वनकर्मियों को दी जा रही मेडिकल ट्रेनिंग, दुर्घटनाओं में मिल सकेगा 'पहला उपचार' - दुर्घटना में लोगों को पहला उपचार

वन भवन देहरादून में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग का उद्देश्य वन कर्मियों को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग देकर किसी भी दुर्घटना में लोगों को पहला उपचार दिलवाना है.

medical training
मेडिकल ट्रेनिंग

By

Published : Dec 11, 2019, 11:47 PM IST

देहरादून: वन भवन में तीन दिवसीय चलने वाले ट्रेनिंग कार्यक्रम का बुधवार से आगाज हो गया है. प्रमुख वन संरक्षक जयराज सहित वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए.

दरअसल कार्यक्रम का उद्देश्य वनकर्मियों को फर्स्ट एड की जानकारी देना है, जिससे जरुरत पड़ने पर न केवल वनकर्मी अपने साथी वनकर्मियों को उपचार दे सकें, बल्कि दुर्घटना होने पर आम लोगों को भी प्राथमिक उपचार दिया जा सके. बता दें कि वन क्षेत्र और इसके आस-पास कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे में वनकर्मियों को लंबे समय से ऐसे प्रशिक्षण की जरुरत महसूस की जा रही थी, जिससे ऐसी स्थिति में प्राथमिक तौर पर उपचार की व्यवस्था हो सके.

मेडिकल ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें:अमेरिका के न्यूजर्सी में गोलीबारी, छह लोगों की मौत

मुख्य वन संरक्षक जयराज ने कहा कि वन विभाग का ऐसा काम है, जिसमें कई बार दुर्घटनाओं में आम लोगों के साथ-साथ कर्मचारी भी खुद चोटिल हो जाते हैं. जयराज ने वनअग्नि की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा की कई बार इस तरह की घटनाओं में आम लोग चोटिल होते हैं. उनके विभाग के कर्मचारी भी चोटिल हो जाते हैं. ऐसे में फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग होने से वन विभाग के कर्मचारी लोगों को भी फर्स्ट ऐड दे पाएंगे और साथ ही खुद को भी सुरक्षित रख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details