ऋषिकेश:चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिक्स सिगमा मेडिकल हाई एल्टीट्यूड सर्विसेज के 80 डॉक्टर देवदूत साबित होंगे. डॉक्टरों की ये टीम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब और तुंगनाथ के साथ-साथ कई स्थानों पर लेटेस्ट उपकरणों के माध्यम से यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देगी. राज्य सरकार के साथ-साथ एम्स ऋषिकेश ने भी इन से हाथ मिलाते हुए सहयोग करने की बात कही है.
पढ़ें- जौनपुर कांडः दलित युवक की मौत मामले में अब पुलिस की भूमिका की होगी जांच
बता दें कि सिक्स सिग्मा मेडिकल हाई एल्टीट्यूड सर्विसेज के 80 डॉक्टर स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ आपदा जैसे हालात पैदा होने पर रेस्क्यू करने में भी माहिर हैं. यह टीम चार धाम यात्रा के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण करेगी.
सिक्स सिगमा मेडिकल हाई एल्टीट्यूड सर्विसेज के निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि उनकी टीम चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पहुंची है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम भारतीय सेना, आइटीबीपी, बीएसएफ और एनडीआरएफ से ट्रेनिंग लेकर आई है. ये सभी डॉक्टर रेस्क्यू करने में भी माहिर हैं. उनके पास अच्छी और बेहतरीन दवाइयां भी हैं. चारधाम यात्रा पर आने वाले किसी भी यात्री से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. उत्तराखंड सरकार भी उनकी पूरी मदद करेगी. साथ ही एम्स ने भी डॉक्टर्स और हॉस्पिटल की सुविधा देने के लिए उनके साथ एग्रीमेंट किया है.
चारधाम यात्रियों के लिए 80 डॉक्टरों की टीम तैनात सिक्स सिग्मा मेडिकल हाई एल्टीट्यूड सर्विसेस ने पूरे नियमों का ध्यान रखते हुए केदारनाथ धाम में एक 20 बेड का हॉस्पिटल बनाया है. जहां पर यात्रियों के गंभीर बीमार होने पर भर्ती कर उपचार किया जाएगा. वहीं टीम लीडर डॉ. परवेज ने बताया कि उनकी यह टीम आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है. टीम के पास पॉकेट ईसीजी मशीन है. जिससे कभी भी और कहीं भी ईसीजी कर सकते हैं. साथ ही ऑक्सीजन खुद जनरेट करने की मशीन भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सबसे अधिक दिक्कत सांस और हृदय के मरीजों को होती है. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए ये टीम पूरी तरह से तैयार है.
एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉ. रविकान्त ने बताया कि डॉक्टर्स की टीम के साथ एक एमओयू साइन हुआ है. जिसमें एम्स ऋषिकेश इस टीम को जितने भी डॉक्टरों की आवश्यकता होगी इनको प्रोवाइड करेगा. साथ एम्स मेजर उपचार जैसे एमआरआई, सिटी स्कैन या कोई मेजर ऑपरेशन होता है इसके लिए भी तैयार है. डॉक्टर्स की इस टीम को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर तरह की सुविधा देने का आश्वासन दिया है.