देहरादून: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों पर नजर रखी जा रही है. देहरादून में अब किसी भी मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर की सलाह के सर्दी और जुकाम की दवाइयां नहीं दी जाएंगी.
देहरादून में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है. कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करना घातक साबित हो सकता है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि कल यानि बृहस्पतिवार से सभी मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर की सलाह के सर्दी और जुखाम की दवाइयां नहीं दी जाएंगी.
पढ़ें:रुड़की पुलिस ने क्वारंटाइन किए गए जमातियों को दी कुरान