देहरादून: होली के दौरान मारपीट की घटना और हादसों में घायल लोगों को तत्काल इलाज मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. दून अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल की इमरजेंसी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
होली पर गंभीर चोट लगे मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो, उसके लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी चिकित्सकों को सतर्क रहने को कहा गया है. किसी भी समय जरूरत पड़ने पर उनको अस्पताल बुलाया जा सकता है. होली पर्व पर दुर्घटना से घायल होने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर हेमा सक्सेना को इमरजेंसी हेड नियुक्त किया है.