ऋषिकेश: जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर ऋषिकेश में खाद्य विभाग द्वारा मीट की दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. जिसमें बिना स्लाटर हाउस से पास हुआ मीट की बिक्री करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है. प्रशासन द्वारा मीट विक्रेताओं को बिना स्लटर हाउस से पास मीट बेचने पर रोक लगा दी है.
जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य विभाग द्वारा कुछ दिनों से लगातार मीट की दुकानों पर कार्रवाई की जारी है. जिसमें बिना स्लाटर हाउस से पास हुए मीट की बिक्री करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है. जिस कारण ऋषिकेश के मीट विक्रेताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मीट विक्रेताओं का कहना है कि ऋषिकेश में स्लाटर हाउस ना होने के कारण विक्रेताओं को विक्रय करने वाला मीट लेने के लिए देहरादून जाना होगा. जहां से मीट की जांच कराने के बाद कटे मीट पर मुहर लगने के बाद विक्रय किया जा सकेगा.