मसूरी:खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण की टीम ने शहर के विभिन्न जगहों पर मीट विक्रेताओं पर हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कार्रवाई की. जिससे मीट विक्रेता आक्रोशित हैं. जिसके बाद मसूरी में सभी मीट विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद कर सरकार और खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
मसूरी के मीट विक्रेता ने कहा कि उनके पास ये दुकानें ही एकमात्र रोजी-रोटी का साधन है. जिसे सरकार छीनने का काम कर रही है. वहीं, सभी मीट विक्रेताओं को फ्रोजन मांस बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मीट विक्रताओं ने कहा कि चीन में फैले कोरोना वायरस का मुख्य कारण फ्रोजन मांस है. ऐसे में उनको समझ में नहीं आ रहा है कि उनको फ्रोजन मांस बेचने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है.