ऋषिकेशः 50 साल पुराने मीट मार्केट हटाने को लेकर मीट व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर नगर आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान मामले को लेकर व्यापारियों ने पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात कही. साथ ही मीट मार्केट यथावत रखने की अपील की.
मीट व्यापारियों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात. दरअसल, ऋषिकेश में 50 साल पुराने बसे मीट मार्केट को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. जिसके बाद मीट व्यापारियों में हड़कंप है. 25 दिसंबर तक मिली मोहलत खत्म होने पर गुरुवार को मीट व्यापारी निगम पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर आयुक्त के पास पहुंचे. जहां उन्होंने मीट मार्केट यथावत रखने या कोई वैकल्पिक व्यवस्था प्रबंध करने की मांग की.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: दुकानदार को आई झपकी, 60 से ज्यादा मोबाइल पर हाथ साफ कर गए चोर
पार्षदों का कहना है कि नगर निगम बनने के बाद कुछ ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम में शामिल किए गए थे. मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए घोषणा की थी कि निगम में शामिल होने वाले सभी ग्राम सभाओं की व्यवस्था यथावत रखी जाएगी. उन पर किसी भी तरह का अतिरिक्त भार नहीं थोपा जाएगा. वहीं, अब निगम के सभी पार्षद मीट व्यवसायियों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और उनके हित की मांग करेंगे.
उधर, नगर आयुक्त एनएस क्युरियाल ने बताया कि 25 दिसंबर तक के लिए मीट व्यवसायियों को मोहलत दी गई थी, लेकिन कुछ पार्षद आज उनके साथ बात करने के लिए पहुंचे. ऐसे में उन्हें 31 दिसंबर तक का अतिरिक्त समय दिया गया है.