ऋषिकेश: पशुलोक स्थित वीआईपी कॉलोनी में विस्थापित के लिए बनी बहुमंजिला इमारतों पर भी अब एमडीडीए कार्रवाई करने जा रहा है. एमडीडीए सचिव ने कार्रवाई के संकेत देते हुए कहा कि बायलॉज के विपरीत बने निर्माणों पर कार्रवाई की जाएगी.
तीर्थनगरी में विस्थापित लोगों को रहने के लिए भूमि आवंटित की गई थी. विस्थापितों को रहने के लिए ऋषिकेश में निर्मल ब्लॉक आम बाग और वीआईपी कॉलोनी में भूमि आवंटित की गई थी. विस्थापितों को वहां पर रहने और खेती के लिए भूमि दी गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी भूमि को बेच दिया, जिसके बाद भूमि खरीदने वालों ने वहां पर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कर लिया है. जबकि बायलॉज के अनुसार, विस्थापितों को दी गई भूमि पर किसी भी तरह का कमर्शियल निर्माण नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद भी बड़ी-बड़ी इमारतों का निर्माण किया जा रहा है.