उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नक्शा नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान करेगा MDDA, जानिए कैसे

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण घर के नक्शे का पास कराने की प्रक्रिया अब आसान करने जा रहा है. एमडीडीए ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है.

MDDA news
MDDA news

By

Published : Jan 10, 2021, 4:21 PM IST

देहरादून: एमडीडीए के बिल्डिंग बायलॉज के तहत घर के नक्शे को हर पांच साल में रिन्यू कराना अनिवार्य है. ऐसे में एमडीडीए घर के नक्शे की नवीनीकरण प्रक्रिया को अब आम जनता के लिए आसान बनाने जा रहा है. इसका प्रस्ताव एमडीडीए की ओर से शासन को भेज दिया गया है.

घर के नक्शे के नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान करेगा MDDA.

अमूमन ऐसा देखा गया है कि लोग घर का नक्शा पहले ही तैयार करके रख लेते हैं और कई सालों तक मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं करते, जिसके पीछे कई कारण होते हैं. इस स्थिति में लोगों को अपने मकान के नक्शे को हर पांच साल में अगले एक साल के लिए अनिवार्य रूप से रिन्यू कराना होता है.

पढ़ें- बीजेपी के नक्शेकदम पर चल रही कांग्रेस, प्रदेश में बूथ स्तर पर करेगी पदाधिकारियों की नियुक्ति

एमडीडीए के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि पहले नक्शे के रिन्यूअल में एक दिन की भी देरी होने घर के नक्शे को निरस्त कर दिया जाता था. ऐसे में संबंधित व्यक्ति को नए सिरे से नक्शे के लिए आवेदन करना होता था, जिसमें एक बार फिर संबंधित व्यक्ति को नक्शे का डेवलपमेंट चार्ज पड़ता था.

ऐसे में लोगों को राहत देते हुए एमडीडीए की ओर से हाल ही में शासन को भेजे गए प्रस्ताव में यह प्रावधान किया गया है यदि कोई व्यक्ति पांच साल के बाद नक्शे का रिन्यूअल कराने में दो-चार दिन या एक से दो महीने की देरी करता है, तो इस स्थिति में संबंधित व्यक्ति का नक्शा निरस्त नहीं किया जाएगा, बल्कि एक साल पूरे होने में शेष बचे दिनों के लिए नक्शे को रिन्यू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details