देहरादून: अब जल्द ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण निर्माण से जुड़ी तमाम दिक्कतों का हल निकालने की कोशिश करेगा. इसके लिए सेक्टर स्तर पर बैठक की जाएगी. ताकि एमडीडीए ऐसी तमाम व्यावहारिकताओं और समस्याओं को समझ सके, जिससे लोगों को दिक्कतें आती हैं. एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कुर्सी संभालते ही अधिकारियों को इसके मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पर अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाने और लोगों की समस्याओं का हल नहीं निकाल पाने का आरोप लगता रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों का आम लोगों से सीधा संवाद ना हो पाना है. इसी का नतीजा है कि एमडीडीए से जुड़े वाद की संख्या भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन्हीं तमाम समस्याओं को देखते हुए एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कुछ बड़े फैसले लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर में ब्लास्टिंग से घरों में पड़ी दरार, आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन