देहरादून:सीएम पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद अवैध निर्माण निर्माणों पर एमडीडीए ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. जिसके तहत एमडीडीए ने अवैध तरीके से बने होटल, रिजॉर्ट और कैफे संचालकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. एमडीडीए की टीम ने राजपुर रोड पर एक रिजॉर्ट और तीन कैफे सील किये हैं. साथ ही आईटी पार्क के पास अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. वहीं, बिना नक्शा पास कराए या स्वीकृति नक्शे का उल्लंघन कर बने निर्माणों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि राजपुर रोड पर मैजेस्ट्रेट की बिना स्वीकृति के कॉफी शॉप का निर्माण और संचालन किया जा रहा था. ऐसे में टीम द्वारा निर्माण को सील कर दिया गया. वहीं, राजपुर रोड पर दिव्या अग्रवाल ने 10 गुना 10 फीट में पांच हट्स (3 पाइन कैफे) का निर्माण बिना स्वीकृति के किया है, इसको भी सील कर दिया गया है. वहीं, द स्मोक हाउस में करीब 14 गुना 40 फीट क्षेत्रफल में अवैध रूप से टिन शेड का निर्माण कर व्यवसायिक का संचालन किया जा रहा था, इसे भी सील किया गया. साथ ही राजपुर रोड पर मलाई चाप वाले के यहां 16 गुना 20 फुट क्षेत्रफल में बिना स्वीकृति के टीन शेड का निर्माण कर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही थी, इसे भी सील किया गया है.