उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्किंग स्थल पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाने वालों पर होगी कार्रवाई, MDDA ने शुरू किया सर्वे

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ऐसे व्यवसायिक भवनों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है, जहां पार्किंग स्थल पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं.

etv bharat
व्यावसायिक भवनों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 16, 2020, 2:44 PM IST

देहरादून:राजधानी में पार्किंग स्थलों की भारी कमी देखने को मिलती है. जिसकी वजह से शहर में आए दिन जाम जैसी स्थिती बनी रहती है. मामले को संज्ञान में लेते हुए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) व्यवसायिक भवनों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. जहां पार्किंग स्थल पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं.

व्यावसायिक भवनों के खिलाफ कार्रवाई

राजधानी में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति का मुख्य कारण अवैध रुप से व्यवसायिक भवनों का निर्माण बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण कार्रवाई करने जा रहा है. बता दें कि एमडीडीए की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित व्यावसायिक भवनों का सर्वे कर रही है. इसकी शुरुआत राजपुर, चकराता, रायपुर, मसूरी और हरिद्वार रोड पर संचालित हो रहे व्यवसायिक भवनों से की जा चुकी है.

ये भी पढ़े:अवैध खनन पर चला पुलिस का डंडा, ट्रैक्टर के साथ 4 गिरफ्तार

गौरतलब है कि एमडीडीए की कार्रवाई के दायरे में शहर में संचालित सभी व्यवसायिक भवन आएंगे. एमडीडीए के पास साल 2002 से अब तक के आंकड़ों के अनुसार देहरादून शहर में कुल साढ़े पांच हजार व्यवसायिक भवनों का निर्माण हुआ है. जिसका नक्शा एमडीडीए द्वारा पास किया गया है. लेकिन दूसरी तरफ चार से पांच हजार व्यवसायिक भवन अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. जिन पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details