देहरादून:राजधानी में पार्किंग स्थलों की भारी कमी देखने को मिलती है. जिसकी वजह से शहर में आए दिन जाम जैसी स्थिती बनी रहती है. मामले को संज्ञान में लेते हुए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) व्यवसायिक भवनों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. जहां पार्किंग स्थल पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं.
राजधानी में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति का मुख्य कारण अवैध रुप से व्यवसायिक भवनों का निर्माण बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण कार्रवाई करने जा रहा है. बता दें कि एमडीडीए की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित व्यावसायिक भवनों का सर्वे कर रही है. इसकी शुरुआत राजपुर, चकराता, रायपुर, मसूरी और हरिद्वार रोड पर संचालित हो रहे व्यवसायिक भवनों से की जा चुकी है.