मसूरी: देहरादून विकास प्राधिकरण ने क्यारकुली क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को सील किया. जानकारी देते हुए एमडीडीए के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि क्यारकुली पेट्रोल पंप के निकट केपी यादव का अवैध निर्माण चल रहा था. जिस पर उनका निर्माण सील किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि केपी यादव का पूर्व में चालान किया गया था. लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया जिस पर एमडीडीए के संयुक्त सचिव और एसडीएम मनीष कुमार के निर्देश पर अवैध निर्माण सील करने के आदेश दिए गये, उसके बाद मौके पर जाकर निर्माण को सील किया गया.
मसूरी देहरादून रोड पर एमडीडीए ने किया अवैध निर्माण सील - मसूरी न्यूज
एमडीडीए ने मसूरी देहरादून मार्ग पर मसूरी झील के समीप एक निर्माणाधीन अवैध निर्माण को सील कर दिया.
mussoorie
पढ़ें: ग्लेशियर हादसा: अलर्ट पर प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर, कुछ देर में पहुंच रहे CM
इस मौके पर पुलिस के साथ ही अवर अभियंता महिपाल सिंह, सुपरवाइजर संजीव व उदय नेगी भी मौजूद रहे. साथ इस मौके पर एमडीडीए के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.