ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में एचआरडीए के अंतर्गत बिल्डरों द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया गया. वहीं पूरा क्षेत्र एमडीडीए के तहत आने से अवैध निर्माण पर लगाम लगी है. एमडीडीए अधिकारी अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. एमडीडीए वीसी का कहना है कि जल्द ही ऋषिकेश भी देहरादून की तरह सुधार लाया जाएगा.
गौर हो, ऋषिकेश में दो महीने पहले तक हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्य कर रहा था. एचआरडीए का कार्यकाल अक्सर विवादों में रहता था. कभी बिल्डरों से सांठगांठ तो कभी अवैध निर्माण करवाने में मिलीभगत के आरोप लगते रहते थे. आलम यह हो गया था कि आम लोग भी एचआरडीए को शक की नजरों से देखने लगे थे. विभाग की लापरवाही के कारण पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया गया, जिनकी कार्रवाई सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रही. लेकिन जब से ऋषिकेश एमडीडीए के अंतर्गत आया है तब से लगातार तेजी से कार्रवाई की जा रही है.