देहरादून: एमडीडीए की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आईएसबीटी में फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में एमडीडीए सचिव प्रकाश चंद्र दुमका ने एचआईजी ( higher income group) फ्लैट्स का निरीक्षण किया. साथ ही निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द फ्लैट निर्माण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान एमडीडीए सचिव प्रकाश चंद दुमका की ओर से निर्माण एजेंसी को 15 अगस्त तक ब्लॉक A, B, E और K का निर्माण साथ ही सितम्बर माह तक ब्लाॅक F, G, H और J का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
ISBT में बन रहे फ्लैट्स का एमडीडीए सचिव ने किया निरीक्षण - Mdda secretary prakash chand dumka
एमडीडीए सचिव प्रकाश चंद दुमका की ओर से निर्माण एजेंसी को 15 अगस्त तक ब्लॉक A, B, E और K का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना
पढ़ें-चमोली आपदा के बाद से हिमालय में हो रही हलचल तबाही का संकेत तो नहीं?
वहीं, निरीक्षण के दौरान सम्पति अनुभाग और मार्केटिंग टीम को सभी आवंटियों को सूचित कर फ्लैटों का निरीक्षण करने का अनुरोध करने की बात भी कही गई है. जिससे की कब्जा स्थानान्तरण के समय किसी भी प्रकार की कोई शिकायत व सन्देह न रहे. उधर, दूसरी तरफ प्राधिकरण सचिव ने काॅलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने को लेकर भी निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया है.