उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण को किया ध्वस्त - Uttarakhand Hindi Latest News

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. प्राधिकरण ने आज बीचवुड स्टेट के पास हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है.

Mussoorie Hindi Latest News
मसूरी में एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 13, 2022, 4:01 PM IST

मसूरी: अनाधिकृत रूप से हो रहे निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एक्शन में नजर आ रहा है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मसूरी माल रोड बीचवुड स्टेट के पास अनिल गोयल द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात था.

मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि माल रोड में बिना प्राधिकरण की अनुमति के लोहे के गार्डर के जरिए एक बड़ा निर्माण किया गया था, जो अवैध था. ऐसे में कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त किया गया है.

पढ़ें: रामनगर मनराल स्टोन क्रशर मामले में HC सख्त, इंडस्ट्रियल सेक्रेटरी को कोर्ट में पेश होने के आदेश

उन्होंने कहा कि मसूरी में अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिसको लेकर समय-समय पर प्राधिकरण कार्रवाई करता रहता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साफ निर्देश हैं कि किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द कुछ और बड़े निर्माणों पर कार्रवाई होनी है. ऐसे में उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मसूरी में सभी अवैध निर्माण को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details