ऋषिकेश: प्रगति विहार (Rishikesh Pragati Vihar) क्षेत्र में पड़ोसी की शिकायत पर प्राधिकरण की ओर से एक निर्माणाधीन दीवार को ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वाले परिवार की विभाग के साथ काफी कहासुनी भी हुई. वहीं मौके पर पहुंची प्राधिकरण के टीम और जिला प्रशासन की टीम ने भी एक न सुनी और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई (Rishikesh MDDA Action) की.
ऋषिकेश के प्रगति विहार गली नंबर 8 में अवैध निर्माण करने वाले मोहन सिंह ने अपने घर की दीवार को 2 मीटर की जगह 8 मीटर ऊंचा खड़ा कर दिया. पड़ोसी की शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने निर्माणाधीन दीवार बनवाने वाले व्यक्ति पर पहले तो नोटिस की कार्रवाई की. बावजूद इसके मोहन सिंह राणा ने अपनी अवैध दीवार को नहीं तोड़ा. जिसके बाद एमडीडीए ने दीवार तोड़ने की तारीख मुकर्रर करते हुए अंतिम नोटिस भेजा.
पढ़ें-HC की रोक के बावजूद ऋषिकेश में जारी है बहुमंजिला भवनों का निर्माण, MDDA पर मिलीभगत का आरोप !