उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: विकास प्राधिकरण ने गिराया अवैध निर्माण - Massoorie hindi samachar

मसूरी में कैमल बैंक क्लब महिंद्र रोड पर 2 कमरे के मकान का निर्माण अवैध रूप से कराया गया था. विकास प्राधिकरण की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ इस मकान को ध्वस्त कर दिया.

massoorie
प्राधिकरण टीम ने ध्वस्त किया मकान

By

Published : Sep 3, 2020, 11:03 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में कैमल बैंक क्लब महिंद्रा रोड पर अवैध रूप से 2 कमरों का मकान बना लिया गया था. विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में इस मकान को ध्वस्त कर दिया.

मसूरी में अवैध रूप से बनाया गया मकान गिराया गया.

प्राधिकरण के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि क्लब महिंद्रा रोड पर 2 कमरे का मकान अवैध रूप से बनाया गया था. संयुक्त सचिव SDM मनीष कुमार के निर्देश पर इस मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. उनका कहना है कि मसूरी में किसी भी सूरत में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विकास प्राधिकरण ने लोगों से कई बार आग्रह किया है कि निर्माण कार्य से पहले मानचित्र स्वीकृत कराएं.

ये भी पढ़ें: राशन कार्ड और आधार अब ऑनलाइन ऐसे लिंक होंगे चुटकी में!

वहीं, पीड़ित कविराज का आरोप है कि प्राधिकरण गरीबों को निशाना बना रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है कि अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त किया है. पीड़ित का कहना है कि नियम-कानून सभी के लिए बराबर होने चाहिए . मसूरी में काफी संख्या में अवैध निर्माण हो रहे हैं, लेकिन उस ओर ना तो प्राधिकरण के अधिकारियों का ध्यान जा रहा है और ना ही SDM का.

ABOUT THE AUTHOR

...view details