मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में कैमल बैंक क्लब महिंद्रा रोड पर अवैध रूप से 2 कमरों का मकान बना लिया गया था. विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में इस मकान को ध्वस्त कर दिया.
प्राधिकरण के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि क्लब महिंद्रा रोड पर 2 कमरे का मकान अवैध रूप से बनाया गया था. संयुक्त सचिव SDM मनीष कुमार के निर्देश पर इस मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. उनका कहना है कि मसूरी में किसी भी सूरत में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विकास प्राधिकरण ने लोगों से कई बार आग्रह किया है कि निर्माण कार्य से पहले मानचित्र स्वीकृत कराएं.