देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन की अध्यक्षता में आज प्राधिकरण की 99वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कई अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान के साथ ही कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि प्राधिकरण की आज हुई बोर्ड बैठक में 22 मुख्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में ज्यादातर बिंदु मानचित्र स्वीकृति से जुड़े थे. जिसे प्राधिकरण द्वारा बोर्ड स्तर पर अनुमोदित किया जाता है.
देहरादून: MDDA की 99वीं बैठक में कई अहम बिंदुओं पर लगी मुहर
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन की अध्यक्षता में आज प्राधिकरण की 99वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 22 बिंदुओं पर विचार विमर्श की गई.
MDDA की 99वीं बैठक
बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लिया गया निर्णय
- वित्तीय वर्ष 2019-20 के वास्तविक आय-व्यय 136.46 करोड़ का अनुमोदन.
- वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 290.67 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया.
- मौजा-देहराखास के खसरा नंबर 823ग क्षेत्रफल 730.00 वर्गमीटर भूमि, जनगणना कार्य निदेशालय, उत्तराखण्ड के कार्यालय भवन के आवंटन के लिए बाजार दरों पर निदेशालय को उपलब्ध कराये जाने के लिए सहमति प्रदान की गयी.
- देहरादून में विभिन्न स्थलों पर मौजूद पेट्रोल पंप स्वामियों की ओर से जमा कराये गये, मानचित्रों में स्थल पर रोड की चौड़ाई नियमानुसार न होने पर प्रकरणों को शासन को संदर्भित किये जाने का निर्णय लिया गया.
- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पुनर्गठित ढांचे के अनुसार आउटसोर्स/प्रतिनियुक्ति के माध्यम से रिक्त पदों पर नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया.
- कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्राधिकरण की ओर से उत्तराखंड सरकार को 2.51 करोड़ रुपए की सहायता धनराशि प्रदान करने के लिए बोर्ड द्वारा सहमति प्रदान की गई.