देहरादून: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने तरला आमवाला में बनाए गए 264 फ्लैटों में से 230 फ्लैटों का लॉटरी प्रक्रिया के तहत आवंटन किया. इस दौरान सभी लाभार्थी अपने आधार कार्ड के साथ फ्लैट नंबर के आवंटन के लिए आईएसबीटी स्थित एमडीडीए कम्युनिटी हॉल पहुंचे.
गौरतलब है कि कोरोना संकट काल और लॉकडाउन के चलते इन फ्लैटों के आवंटन पर ब्रेक लग गया था. हालांकि, इन फ्लैटों के आवंटन के लिए पिछले साल लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. आज विधिवत तौर पर सभी लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित किए गए.
एमडीडीए संयुक्त सचिव मीनाक्षी पटवाल ने कहा कि सभी लाभार्थियों को फ्लैट नंबर आवंटित कर दिए गए हैं. जिसके बाद अब जल्द ही एमडीडीए की ओर से सभी लाभार्थियों को एक पत्र भेजा जाएगा. जब लाभार्थी शेष बची राशि 3 लाख 50 हजार जमा कर देंगे, उसके बाद ही लाभार्थी इन फ्लैटों में रहना शुरू कर सकेंगे.