उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MDDA ने लॉटरी प्रक्रिया से लाभार्थियों को दिया फ्लैट नंबर - MDDA allotted flat number

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एमडीडीए ने सभी लाभार्थियों को फ्लैट नंबर आवंटित कर दिए गए हैं. लाभार्थी जब शेष बची राशि 3 लाख 50 हजार जमा कर करेंगे, उसके बाद ही वह इन फ्लैटों में रहना शुरू कर सकेंगे.

देहरादून
लाभार्थियों को किया फ्लैट नंबर का आवंटन

By

Published : Nov 9, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 8:49 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने तरला आमवाला में बनाए गए 264 फ्लैटों में से 230 फ्लैटों का लॉटरी प्रक्रिया के तहत आवंटन किया. इस दौरान सभी लाभार्थी अपने आधार कार्ड के साथ फ्लैट नंबर के आवंटन के लिए आईएसबीटी स्थित एमडीडीए कम्युनिटी हॉल पहुंचे.

गौरतलब है कि कोरोना संकट काल और लॉकडाउन के चलते इन फ्लैटों के आवंटन पर ब्रेक लग गया था. हालांकि, इन फ्लैटों के आवंटन के लिए पिछले साल लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. आज विधिवत तौर पर सभी लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित किए गए.

एमडीडीए संयुक्त सचिव मीनाक्षी पटवाल ने कहा कि सभी लाभार्थियों को फ्लैट नंबर आवंटित कर दिए गए हैं. जिसके बाद अब जल्द ही एमडीडीए की ओर से सभी लाभार्थियों को एक पत्र भेजा जाएगा. जब लाभार्थी शेष बची राशि 3 लाख 50 हजार जमा कर देंगे, उसके बाद ही लाभार्थी इन फ्लैटों में रहना शुरू कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में मिले 398 नए कोरोना पॉजिटिव, 10 मरीजों की मौत

बता दें कि तरला आमवाला में तैयार किए गए कुल 264 फ्लैटों में से 230 फ्लैटों का ही सिर्फ आवंटन किया गया, क्योंकि शेष बचे 34 लोगों ने फ्लैट आवंटन में देरी और फ्लैट छोटा होने की वजह से अपनी जमा की गई 35 हजार सिक्योरिटी राशि एमडीडीए से वापस ले ली.

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार इन फ्लैटों की वास्तविक कीमत 6 लाख रुपए है, लेकिन इसमें से डेढ़ लाख केंद्र सरकार और 1 लाख रुपए राज्य सरकार दे रही है. ऐसे में यह फ्लैट एक आम नागरिक को महज साढ़ें तीन लाख रुपए की कीमत पर ही आवंटित किए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 9, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details