मसूरीःएमडीडीए यानी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की है. यहां सहस्त्रधारा-चामासारी-मसूरी मार्ग पर अमूल्यम विला के पास बिना मानचित्र स्वीकृत कराए 15 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करवाई जा रही थी. जिसे एमडीडीए की टीम ने अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया है.
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अमूल्यम विला के पास 15 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिली थी. जिसके बाद अवैध प्लॉटिंग करवा रहे शख्स का चालान किया गया था. साथ ही प्लॉटिंग को रोकने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया. अपर सहायक अभियंता की आख्या के मुताबिक, यहां 15 बीघा जमीन में अवैध रूप से प्लॉट निर्माण कार्य किया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में शत्रु संपत्तियां ढूंढने का काम जारी, 69 में से सिर्फ मसूरी में मिली है एक Enemy Property